फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

वोटबैंक की राजनीति के कारण सिर उठा रहे हैं आईएम जैसे संगठन : मोदी

rajnitiबहराइच (दस्तक ब्यूरो)। भारतीय जनता पार्टी  के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार  नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वोट बैंक की राजनीति के कारण ही इंडियन मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठन सिर उठा रहे हैं। श्री मोदी ने आज यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देशमें वोट बैंक की खतरनाक राजनीति चल रही है। उन्होंने कहा.. लोगों को यह पता चल गया है कि भाजपा और मोदी को लोकतांत्रिक तरीके से अब रोका नहीं जा सकता इसलिए वह अब सीबीआई को पीछे लगाकर और आईएम को खुली छूट देकर राजनीतिक लड़ाई लड़ना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के डर से न कभी झुके हैं और न कभी झुकेंगे। इन्हें जड़मूल से समाप्त कर ही रहेंगे। केन्द्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनी तो निर्दोषों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी लेकिन विघटनकारी ताकतें सिर नहीं उठा पाएंगी। श्री मोदी ने कांग्रेस या किसी अन्य दल का नाम लिये बगैर चुनौतीदी कि हिम्मत है तो लोकतांत्रिक तरीकों से मुकाबला करो। आतंकवादियों के सामने देश कभी नहीं झुका। अंग्रेजों ने भी बहुत जुल्म ढाये थे लेकिन देश ने उनसे लोहा लिया और यहां से भगाकर ही दम लिया। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में कांग्रेस सपा और बसपा की तिकड़ी चुनाव मैदान में नहीं आयेगी बल्कि सीबीआई और आईएम के लोग मोर्चा संभालेंगें ताकि कांग्रेस को बचा सके। गत 27 अकटूबर को श्री मोदी की पटना रैली के समय हुये सिलसिलेवार विस्पकोटों के बाद उत्तर प्रदेश में आयोजित उनकी पहली रैली में विस्फोटों की साया नजर आयी और उन्होंने आईएम जैसे संगठन पर खुलकर हमला ही नहीं बोला बल्कि इसके लिए कांग्रेस और अन्य दलों को कठघरे में खडा करने की कोशिश की।श्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के साथ खिलवाड़  किया जा रहा है। बिहार में छठ पूजा का महत्व दिवाली से कम नहीं है लेकिन पूजा से ठीक पहले आतंकवादियों ने विस्फोट कर पटना में कई जानें ले लीं। वहां लोग लोकतंत्र के लिए आयोजित कार्यक्रम में आये थे । लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं हैऔर हर कोई अपनी आवाज उठा सकता है। गत 15 अगस्त को प्रधानमंत्री और उनके भाषण का समय एक होने के कारण पिछले सप्ताह मीडिया को जारी दिशा निर्देश की चर्चा करते हुए उन्होंने कटाक्ष किया कि टीवी पर प्रधानमंत्री को कम दिखाया गया और गुजरात के मुख्यमंत्री को ज्यादा। उन्होने कहा कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद की गरिमा की चिन्ता नहीं है । यह दिशा निर्देश पटना रैली के मद्देनजर जारी किया गया कयोंकि उसी दिन .शहजादे. की भी रैली थी लेकिन मीडिया ने तरजीह उन्हें ज्यादा दी ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंनेकहा कि  कुछ दिन पहले श्री यादव का उन्हें लायन सफारी के लिए शेर उपलव्ध कराये जाने संबंधी पत्र मिला था। उन्हें खुशी होती यदि नौजवान मुख्यमंत्री बिजली. अमूल के नेटवर्क. गिरगाय  या किसानों के लिए कुछ मांगते । उन्होंने कहा कि श्री यादव और श्री खां के क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आ रही है लेकिन जनता अन्धकार में है। गुजरात के गांव में 24 घंटे बिजली आती है कयोंकि वह मानते हैं कि सुविधायें पहले जनता के पास पहुंचायी जाय फिर शासक उसका उपयोग करें।    श्री मोदी ने कहा कि सपा और बसपा के सहयोग से केन्द्र सरकारचल रही है। प्रदेश के विकास के लिए दोनों दल रेल. हवाई अड्डे. गन्ने का भुगतान जैसे जनोपयोगी चीजें मांगें तो केन्द्र तपाक से दे सकता है लेकिन यह मांगते हैं तो केवल सीबीआई से छुटकारा। इन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल के लिए केन्द्र से लडती हैं लेकिन ये दोनों दल सीबीआई से बचाव के अलावा कुछ सोच ही नहीं पाते।  
 

Related Articles

Back to top button