लखनऊ: मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने नई दिल्ली में मंगलवार को 9 राज्यों के अफसरों से वीडियो कॉंफ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने यूपी में ड्राई डे का आदेश दिया है। उन्होंने चुनाव वाले राज्यों में हर चरण के चुनाव के 48 घंटे पहले शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है। इसके साथ ही आयोग ने कहा है कि जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां शराब ना पहुंचाई जाए।
सीमा से सटे राज्यों को इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश चुनाव आयोग ने दिया है। आयोग ने कहा कि चुनाव वाले राज्यों में कहीं से भी शराब न पहुंचे।बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव 11 फरवरी से 7 चरणों में होने हैं। इसके लिए सभी पार्टियों ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है।