वोटिंग LIVE: सपा समर्थकों ने घर में लगाई आग, लोगों को वोट डालने से रोका..
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। तीसरे चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा तीसरे चरण में जिन 12 जिलों में मतदान हो रहा है
उनमें राजधानी लखनऊ सहित कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरेया, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव आदि जिले शामिल हैं।
वोट डालने के बाद प्रतीक यादव ने कहा उनके (शिवपाल सिंह) काफिले पर हमला हुआ है तो वो निंदनीय है।
12 जिलों की 69 सीटों पर 1 बजे तक 38.96 फीसद हुई वोटिंग
अपनी निराशा में कांग्रेस पर ऊँगली उठा रही भाजपा: सुरेन्द्र
कन्नौज- 44%
औरैया- 41%
कानपूर- 38%
कानपूर देहात- 41%
सीतापुर- 46%
उन्नाव- 31%
मैनपुरी- 37%
हरदोई- 46%
लखनऊ- 41%
बाराबंकी- 45%
फरुखाबाद- 42%
इटावा- 43%
मैनपुरी: गडेरी गांव में सपा समर्थकों ने दिवाकर समाज के लोगों को वोट डालने से रोका, पहचान पत्र फाड़ा, सोनेलाल दिवाकर के मकान में आग लगाई।