लखनऊ (एजेंसी),राहुल की आगामी 9 अक्टूबर को होने जा रही रैली पर भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी अल्पसंख्यक वोटों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा.चंद्र मोहन ने प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस विभाजन की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी रैली करने के लिए अलीगढ़ का चयन किया है। सभी जानते हैं कि अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय है और वहां के छात्र और शिक्षक केंद्रीय विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक संस्थान बनाने का दबाव लगातार बना रहे हैं। अलीगढ़ जाकर राहुल गांधी अल्पसंख्यकवाद को और अधिक बढ़ावा देंगे।प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार अलीगढ़ के साथ ही रामपुर में भी रैली करके राहुल गांधी प्रदेश सरकार के मुस्लिम चेहरा आजम खां जो नगर विकास मंत्री हैं, उनके साथ मुस्लिम वोट बैंक की जोर-आजमाइश करना चाहते हैं और केंद्र सरकार द्वारा नगर विकास के लिए आवंटित धन भी रामपुर के विकास में सहायक है, जिसको आजम अपनी उपलब्धि बताते हैं।उन्होंने कहा कि राहुल रामपुर रैली के माध्यम से आजम पर हमला करके मुस्लिम वोट पाना चाहते है। प्रदेश प्रवक्ता ने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे भी मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए जेल में बंद अल्पसंख्यकों को रिहा करने की पहल कर चुके हैं।
Related Articles
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले 12 जवान यूपी से, परिजनों को 25-25 लाख देने का एलान
February 15, 2019
फ्री राशन के लिए अब जरूरी होगा टीकाकरण प्रमाण पत्र, वरना नहीं मिलेगा मुफ्त में गेहूं और चावल
November 9, 2021