उत्तर प्रदेशफीचर्ड

वोट डालने के लिए 16 पहचान पत्र मान्य

अमेठी : अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ईश्वर चन्द्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ, द्वारा मतदान हेतु मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित किए जाने के सम्बन्ध में 16 पहचान पत्र मान्य किये गए हैं। इस सम्बन्ध आयोग के निर्देशानुसार क्रमांक -14 पर उल्लिखित पहचान पत्र राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन.पी.आर.) का आशय राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एन.पी.आर.) के अन्तर्गत रजिस्ट्रार जनरल आफ इण्डिया द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड से है।

इन पहचान पत्रों से डाल सकेंगे वोट

मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, रजिस्ट्रार आफ इंडिया द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त संपत्ति संबंधी मूल दस्तावेज, फोटो युक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटो युक्त विकलांग प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, बैंक अथवा डाकखाने की फोटो युक्त पास बुक, संसाद, विधायक, एमएलसी को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य व केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकाय या पब्ल्कि लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र।

Related Articles

Back to top button