उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
वोट डालने यूपी जा रहे थे 60 लोगों पर फायरिंग, बहा खून
पंजाब के नवांशहर से यूपी में पंचायत चुनाव में वोट डालने कैंटर से जा रहे लोगों पर यूपी सीमा के पास लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। कैंटर में 50 से 60 लोग सवार थे।
फायरिंग में यूपी के सहारनपुर के गांव बल्लामाजरा उर्फ रसूलपुर गांव के खुशनूद (22) की मौत हो गई। गोली से टूटे कैंटर के शीशे से रिहान (20) घायल हो गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि हमले में गो रक्षक और पुलिसकर्मी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की हर पहलू पर जांच करवाने के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन कर दिया है। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
बल्लामाजरा गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उनको लेकर कैंटर करनाल के बयाना चौकी के गांव बानूखेड़ी के पास पहुंचा तो उन्हें सड़क पर कृषि यंत्र हैरो और अन्य सामान डाला गया मिला। रास्ते से अवरोध हटाने के लिए वे लोग कैंटर से उतरे। जैसे ही वह हैरो व दूसरे अवरोधक हटाने लगे तो अचानक अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। ट्राले पर बैठे खुशनूद को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ढाई बजे से करीब 30 मिनट तक फायरिंग चलती रही और लोग कैंटर में दुबके बैठे रहे। पुलिस कंट्रोल नंबर पर सूचना देने के बाद सवा तीन बजे मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को कैंटर से बाहर निकाला। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। ये सभी नवांशहर के एक राइस शेलर में काम करते हैं। बुधवार को यूपी में पंचायती चुनाव में यह वोट डालने के लिए जा रहे थे।
कैंटर में सवार लोगों ने बताया कि फायरिंग के दौरान रात में धुंध भी थी। इसलिए फायरिंग करने वाले पहचान में नहीं आ सके। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने चिल्ला चिल्लाकर कर कहा कि वे सभी वोट डालने जा रहे हैं। हमारे पास पशु नहीं हैं। इसके बावजूद फायरिंग जारी रखी गई। आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ हमला किया। बाद में चौकी बयाना की पुलिस के पहुंचने पर ही हमलावर वहां से भागे। इसके बाद उन्होंने फोन पर गांव में सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।
कैंटर में सवार लोगों का कहना है कि अब भी दो युवक लापता हैं। फायरिंग और युवक की मौत की सूचना पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। इससे प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तो ग्रामीण उग्र हो गए। एसडीएम हीरालाल यादव ने ग्रामीणों के सामने ही हरियाणा के अधिकारियों से बात की और कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर मतदान शुरू कराया जा सका। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया।बल्लीमजरा में वोट देने के लिए आ रहे ग्रामीणों पर फायरिंग हुई और इसमें एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध में हरियाणा के अधिकारियों से बात कर प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा गया है। हरियाणा की सीमा में घटना होने के चलते वहां इंद्री थाने में ही मामले की छानबीन हो रही है।