वोट दें , आजमगढ़ की छवि बदलें : मालिनी अवस्थी
आजमगढ़। भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने आजमगढ़ को आतंकवादियों का गढ़ बताकर जहां इस जनपद की छवि धूमिल करने का प्रयास किया वहीं निर्वाचन आयोग मतदाताओं से 12 मई को मतदान कर जनपद की छवि बदलने की अपील कर रहा है। आयोग की ब्रांड एम्बेस्डर मालिनी अवस्थी ने गुरुवार को युवा मतदाताओं और महिलाओं से विशेष अपील की।उन्होंने कहा कि वोट का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाना है। इस बार सभी युवा मतदाता और महिलाएं घरों से निकलें और वोट करें।मालिनी ने कहा ‘‘पूरे देश को एक संदेश दीजिए। आयोग का नारा है ‘वोट की चोट’। हमारे एक वोट की बहुत बड़ी कीमत है। हमारे देश में वोट के द्वारा सांसद विधायक महापौर चुने जाते हैं। इसलिए आप सभी ईमानदारी से बिना भय के बिना दबाव के बिना प्रलोभन के अपने मन पसंद उम्मीदवार को वोट करें। यदि कोई उम्मीदवार आपकी पसंद का नहीं है तो ‘नोटा’ का बटन दबाकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।’’ उन्होंने अपने गीत ‘जागो रे जागो देश के मतदाता जागो रे जागो मोरे देश के बहना-भैया’ ‘मतदाता देश की शान है ’ ‘पढ़े-लिखे युवा वर्ग जागो जागो रे जागो देश के मतदाता’ के जरिए भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।कहा कि जमाने का मतलब है अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करना। सारे राजनैतिक दलों की निगाहें उत्तर प्रदेश पर लगी हैं। उन्होंने कहा कि आपकी अंतरात्मा जिसे कहे उसी को वोट दें लेकिन वोट जरूर दें।