ज्ञान भंडार

वोडाफोन की 4जी सेवा दिल्ली एनसीआर में लॉन्च, इंटरनेट को मिली नई रफ्तार

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ vodafone-ap-340_635x476_41454488942वोडाफोन इंडिया ने बुधवार को दिल्ली एनसीआर में अपनी 4जी सेवाओं को लॉन्च कर दिया। 4जी सेवा की शुरुआत सबसे पहले गुड़गांव से होगी। कंपनी ने बताया कि दिल्ली एनसीआर के सभी इलाकों 4जी सेवा को धीरे-धीरे उपलब्ध कराया जाएगा।

जिन वोडाफोन उपभोक्ताओं के स्मार्टफोन में एफडीडी एलटीई बैंड 3 (1800 मेगाहर्ट्ज़) नेटवर्क के लिए सपोर्ट मौजूद है, वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कंपनी की 4जी सेवाओं का फायदा उठा पाएंगे।

गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में कोलकाता में अपनी 4जी सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया था। इससे पहले केरल और कर्नाटक में उसकी 4जी सेवा शुरू की जा चुकी है।

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने बताया है कि 4जी डेटा पैक अलग-अलग कीमत में मिलेंगे। उदारहण के तौर पर, 11 रुपये में 35 एमबी डेटा से लेकर 2,499 रुपये में 20 जीबी डेटा।

वोडाफोन ने यह बताया कि 4जी यूज़र वोडाफोन प्ले सर्विस के जरिए तीन महीने के लिए सिनेमा, टेलीविजन और म्यूजिक मुफ्त इस्तेमाल कर पाएंगे। 4जी मोबाइल वाई-फाई भी उपलब्ध कराया जाएगा जिसे एक वक्त पर 10 डिवाइस द्वारा एक्सेस किया जा सकेगा। यूज़र को इन सेवाओं का फायदा उठाने के लिए 4जी सिम लेना होगा।

अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तरफ वोडाफोन भी अपने मौजूदा उपभोक्ताओं को मुफ्त में 4जी सिम कार्ड मुहैया करा रही है। यूज़र चुनिंदा सर्विस सेंटर पर ही 4जी सिम एक्सचेंज कर पाएंगे। नए उपभोक्ता सभी आउटलेट पर 4जी सिम पा सकते हैं। कंपनी बार-बार कहती रही है कि वोडाफोन देश की एकमात्र दूरसंचार कंपनी है, जो अपने भारतीय ग्राहकों को 4जी नेटवर्क पर ब्रिटेन, जर्मनी, रोमानिया, स्पेन और नीदरलैंड में अंतरराष्ट्रीय रोमिंग सुविधा देती है।

 

Related Articles

Back to top button