राष्ट्रीयव्यापार

वोडाफोन के इन प्लान्स पर मिल रहा रोज 1.6GB डेटा

नई दिल्ली : हाल फिलहाल में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन काफी एक्टिव नजर आ रही है। इस बार कंपनी ने नया 1.6GB डेली डेटा वाला प्लान पेश किया है। या यूं कहें कि कंपनी ने कोई नया प्लान लॉन्च नहीं किया है बल्कि 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स में ही रोज 1.6GB डेटा देना शुरू कर दिया है। याद के तौर पर बता दें पिछले साल कंपनी ने 1.5GB डेली डेटा के साथ 209 रुपये, 479 रुपये और 529 रुपये वाले प्लान्स को पेश किया था। अब कंपनी ने 209 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान में रोज 1.6GB डेटा देना शुरू कर दिया है। जबकि 529 रुपये वाले प्लान में अभी भी 1.5GB डेली डेटा दिया जा रहा है। वोडाफोन ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हाल ही में कंपनी ने अपने 199 रुपये और 459 रुपये वाले प्लान को अपडेट कर उसमें 1.4GB डेली डेटा की जगह 1.5GB डेली डेटा देना शुरू किया है।

100MB ज्यादा डेटा के अलावा इन दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, और रोज 100 SMS 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए अभी भी दिए ही जा रहे हैं। वोडाफोन के नए प्लान्स की बात करें तो कंपनी के 209 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान में अब रोज 1.6GB डेटा दिया जा रहा है। पहले इन दोनों प्लान्स में 1.5GB डेली डेटा दिया जाता था। यानी यहां भी अब ग्राहकों को 100MB डेटा ज्यादा मिलेगा। जैसा कि हमने ऊपर बताया 529 रुपये वाले प्लान में अभी भी 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा ही दिया जा रहा है।ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी अभी भी अपने 509 रुपये वाले प्लान में 1.4GB डेटा ही दिया जा रहा है। जब 509 रुपये वाले प्लान में 1.5GB डेटा दिया जाने लगेगा, तब 529 रुपये वाले प्लान में 1.6GB डेली डेटा की शुरुआत की जा सकती है।

डेली डेटा के अलावा 209 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान में बिना किसी FUP के अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100SMS और क्रमश: 28 और 84 दिनों के लिए वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। 199 रुपये और 459 रुपये वाले प्लान में अब रोज 1.5GB डेटा दिया जा रहा है इसलिए अब कंपनी ने 209 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान्स को अपडेट किया है। पिछले हफ्ते वोडाफोन ने 1,499 रुपये का एक ईयरली प्लान लॉन्च किया था। वोडाफोन के ईयरली प्लान में रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS दिया जा रहा है। चूंकि ये ईयरली प्लान है इसलिए इसकी वैलिडिटी भी 365 दिनों की है। पहले इसी प्लान को को 5 से भी कम सर्किलों के लिए लॉन्च किया गया था। हालांकि अब इसे नॉन-4G वाले ढेरों सर्किलों में भी लॉन्च कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button