टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
वो फंदा तैयार कर रहा था, और दोस्त कमेंट इमोजी भेज रहे थे, मात्र कुछ घंटे में 2600 लोगों ने देखा वीडियो

एक 28 वर्षीय युवक अमित चौहान ने सोमवार शाम अपने घर में आत्महत्या कर ली। अमित ने फेसबुक लाइव किया और अपने सैकड़ों दोस्तों के सामने आकर कहा कि वो सुसाइड कर रहा है इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दीजिएगा। घटना हरियाणा के गुरुग्राम के पटौदी थाना इलाके के पाटौदा गांव की है। पटौदी के वार्ड-11 जाटौली में फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या करने का मामला सोशल मीडिया पर तमाशा बनकर रह गया।

अमित के फेसबुक पर लाइव आकर खुदकुशी करने की तैयारी को उसके कुछ दोस्तों ने मजाक समझा। वे मजाक में कमेंट करते रहे। कइयों ने लिखा कि तुम्हें कोई और काम नहीं है, तो कुछ दोस्तों ने उसे मजाकिया कमेंट और इमोजी भेजे, लेकिन किसी ने उसके परिजनों को सूचित करना जरूरी नहीं समझा। इसी बीच अमित का वो लाइव वीडियो बंद हो गया।
कुछ देर बाद उसने दूसरा फेसबुक लाइव शुरू किया। इसमें वह फंदे से लटक गया था। ऐसा माना जा रहा है कि पहली वीडियो के दौरान अचानक इंटरनेट बाधित हुआ होगा, जिसके बाद यह दोबारा वीडियो बनने लग गई। दूसरे वीडियो को 20 घंटे में 1400 से अधिक लोग देख चुके हैं। युवक के लाइव आत्महत्या करने पर सोशल मीडिया पर भी अनेक कमेंट आ रहे हैं।
पड़ोसी के घर रुकी थी मृतक की पत्नी
दिमागी तौर पर परेशान अमित ने पत्नी से शाम के वक्त मारपीट की थी। इसके बाद न केवल पत्नी बल्कि दोनों बच्चों को भी घर से बाहर निकाल दिया था। पड़ोस में रहने वाली महिला ने उसे आसरा देते हुए रात को उनके घर पर रुकने को कहा था। ऐसे में वह दोनों बच्चों के साथ महिला के घर पर रुक गई थी।
दिमागी तौर पर परेशान अमित ने पत्नी से शाम के वक्त मारपीट की थी। इसके बाद न केवल पत्नी बल्कि दोनों बच्चों को भी घर से बाहर निकाल दिया था। पड़ोस में रहने वाली महिला ने उसे आसरा देते हुए रात को उनके घर पर रुकने को कहा था। ऐसे में वह दोनों बच्चों के साथ महिला के घर पर रुक गई थी।