व्यापमं घोटाला:यूपी व एमपी में ताबड़तोड़ छापे, झांसी में अफसर बेहोश
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
भोपाल । व्यापम घोटाले में गुरुवार की सुबह सीबीआई टीम ने मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में ताबड़तोड़ छापे मारे। जांच के सिलसिले में दिल्ली से ग्वालियर के लिए चले सीबीआई के डिप्टी एसपी बिन्दुशेखर झा, गुरुवार को सुबह झांसी रेलवे स्टेशन के पब्लिक ब्रिज पर पड़े मिले। यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने जब व्यक्ति के कपड़ों की तलाशी ली तो उन्हें जेब से एक पहचान पत्र मिला। जिस पर बिन्दुशेखर झा डिप्टी एसपी, सीबीआई लिखा था। यह देख जीआरपी व आरपीएफ के सिपाहियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल आलाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने बिन्दुशेखर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। डॉक्टरों की सलाह के बाद उनको ग्वालियर के कमलाराजा हॉस्पिटल भेजा गया। सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में पोस्टेड इन्द्रशेखर झा व्यापम की जांच कर रही टीम में शामिल होने के लिए ग्वालियर आ रहे थे। रास्ते में ट्रेन में उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। प्रवक्ता ने बताया कि इन्द्रशेखर जांच टीम से सीधे तौर पर नहीं जुड़े थे। हालांकि बैकअप के लिए उनकी मदद जरूर ली जा रही थी। इन्द्रशेखर को झांसी में उतारा गया। इसके बाद रेल अफसरों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जीआरपी झांसी पुलिस अधीक्षक रामबोध ने बताया कि उनके पास दिल्ली से ग्वालियर तक का टिकट मिला है। वे झांसी तक कैसे आ गए यह अभी रहस्य बना हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। एसपी के अनुसार सीबीआई अफसर की पत्नी ने फोन पर बताया कि वह जांच के लिए टीम के साथ ग्वालियर कह कर निकले थे।