फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

व्यापमं: नम्रता, अक्षय मौत की सीबीआई जांच शुरू

cbi buildingभोपाल : मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को नम्रता डामोर और पत्रकार अक्षय सिंह की मौत की जांच अपने हाथ में ले ली। सीबीआई ने नम्रता डामोर की संदिग्ध मौत को हत्या मानते हुए प्रकरण दर्ज किया। पत्रकार अक्षय सिंह की मौत की केस डायरी भी सीबीआई के पास पहुंच गई है। सीबीआई ने शुक्रवार को व्यापमं घोटाले में पांच प्राथमिकी दर्ज की। पांच नई प्राथमिकी के बाद इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी की संख्या अब 10 हो गई है। सीबीआई द्वारा प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद भाजपा ने गुलाब सिंह किरार को पार्टी से निलंबित कर दिया है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, गुरुवार रात नम्रता की केस डायरी सीबीआई के पास आ गई थी और शुक्रवार को नम्रता की मौत को हत्या मानते हुए सीबीआई ने धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अलावा पीएमटी (प्री मेडिकल टेस्ट) 2010 को लेकर दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं। पीएमटी के मामले में कुल 12 को आरोपी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button