व्हाइट ड्रेस पहने मल्लिका शेरावत का हॉट फिगर देख कहेंगे…OMG
![व्हाइट ड्रेस पहने मल्लिका शेरावत का हॉट फिगर देख कहेंगे...OMG](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/mallika-sherawat_2018120515045869_650x-1.jpg)
अभिनेत्री मल्लिका शेरावत इन दिनों फिल्मों से कोसो दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। मल्लिका ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है जिसमें वह व्हाइट ड्रेस पहने हुए हैं।
इस ड्रेस में मल्लिका का हॉट फिगर साफ दिख रहा है। फोटो में मल्लिका की दिलकश अदाएं लोगों को भा रही हैं। मल्लिका सोशल मीडिया पर लोगों हमेसा एक्टिव रहती हैं। वह अपनी हर फोटो और वीडियो को शेयर करती हैं।
मल्लिका ने बॉलीवुड में कम ही फिल्में की हैं। उन फिल्मों में मल्लिका ने कई हॉट सीन्स दिए थे। जिसे लोगों ने कापी पसंद भी किया था। मल्लिका लोगों के बीच अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर जानी जाती हैं।
https://www.instagram.com/p/Bjbpj-GlSF0/?utm_source=ig_embed
मल्लिका शेरावत ने फिल्म ‘जीरा सिर्फ मेरे लिए’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद मल्लिका ने कई फिल्में की जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं। जैसे डबल धमाल, डरना जरूरी है, मर्डर, हिस आदि। मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड में फिल्में करने के साथ-साथ कई धारावाहिकों में भी काम किया है। बता दें कि मल्लिका साराभाई vs. साराभाई, द बैटलरेट इंडिया आदि में नजर आ चुकी हैं।