व्हाइट हाउस की दीवार फांदने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, भीतर मौजूद था ओबामा परिवार
व्हाइट हाउस की दीवार फांदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिस समय इस व्यक्ति ने दीवार फांदकर अंदर जाने की कोशिश की, उस समय अमेरिका का प्रथम परिवार अंदर ‘थैंक्सगिविंग’ का जश्न मना रहा था। इस घटना के बाद व्हाइट हाउस की दीवारों और द्वारों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।
यूएस सीक्रेट सर्विस ने पकड़ा
इस व्यक्ति की पहचान जोसेफ केप्युटो के रूप में हुई है। जैसे ही इस जोसेफ ने उच्च सुरक्षा वाले इस परिसर में कल दीवार लांघी, उसके तुरंत बाद ही यूएस सीक्रेट सर्विस के लोगों ने इसे पकड़ लिया। जोसेफ के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं।
व्हाइट हाऊस के द्वार अस्थायी तौर पर बंद
सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा, आज दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर जोसेफ केप्युटो व्हाइट हाउस परिसर की उत्तरी दीवार और द्वार (फेंस लाइन) फांद गया। इस द्वार के पार का रास्ता नॉर्थ ग्राउंड्स की ओर जाता है। केप्युटो को तत्काल पकड़ लिया गया है और हिरासत में ले लिया गया है। बयान में कहा गया, इस समय आपराधिक आरोप लंबित हैं। उत्तरी और दक्षिणी फेंस लाइनों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।