टॉप न्यूज़
व्हाटसऐप इस्तेमाल करने वालों की संख्या 90 करोड़ के पार पहुंची
न्यूयार्क। मोबाइल मैसेजिंग ऐप व्हाटसऐप के दुनियाभर में नियमित व सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या 90 करोड़ पर पहुंच गई है। पिछले पांच महीने में व्हाटसऐप ने 10 करोड़ ग्राहक बनाए। व्हाटसऐप के सह-संस्थापक जान कोउम ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, व्हाटसऐप के अब 90 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोक्ता हैं। पिछले साल फरवरी में, व्हाटसऐप का सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक द्वारा 19 अरब डालर में अधिग्रहण कर लिया गया। नवंबर में व्हाटसऐप ने कहा था कि भारत में उसके सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या 7 करोड़ है।