व्हाट्सएप इस साल पूरे देश में भुगतान सेवाओं की करेगी शुरुआत
नई दिल्ली : मोबाइल एप्लीकेशन व्हाट्सएप के वैश्विक मामलों के प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा है कि कम्पनी इस साल भारत भर में अपनी भुगतान सेवाओं की शुरुआत कर सकती है। मैसेजिंग ऐप पिछले एक साल से करीब दस लाख उपयोगकर्ताओं के साथ अपनी भुगतान सेवाओं का परीक्षण कर रही है।
भारत में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 40 करोड़ है। काथकार्ट ने कहा कि कंपनी चाहती है कि उसके मंच से रुपये भेजना संदेश भेजने जितना ही आसान हो। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि अगर उनकी कम्पनी ऐसा करने में कामयाब रहती है तो इससे वित्तीय समावेश को गति देने में मदद मिल सकती है। व्हाट्सएप देश में भुगतान सेवा की शुरुआत करती है तो उसकी प्रतिस्पर्धा पेटीएम, फोनपे और गुगल पे जैसी कंपनियों से होगी। फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी अन्य बाजारों में भी अपनी भुगतान सेवा शुरू करने की सम्भावनाएं तलाश रही है। दुनिया में करीब डेढ़ अरब लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।