उत्तर प्रदेशलखनऊ
व्हाट्सएप पर अपनी बहन के गैंगरेप का वीडियो देखकर सन्न रह गया भाई

युवती के भाई को मंगलवार को व्हाट्सएप पर एक वीडियो मिला। नौ मिनट का यह वीडियो उसी बहन के गैंगरेप का है जिसे परिवार और ससुराल वाले दर-दर खोज रहे हैं।
23 नंवबर को युवती अपनी बेटी के साथ पीलीभीत से बदायूं के लिए निकली थी। पहले वह बस से बरेली पहुंची और फिर बदायूं वाली बस में बैठ भी गई थी। बस में बैठने के बाद उसने घर फोन किया था।
उसके बाद क्या हुआ किसी को नहीं पता। उसे बरेली से ही अगवा किया गया या बदायूं में उतरने के बाद। कोई नहीं जानता। लेकिन उसके साथ जंगल में कितनी हैवानियत हुई, यह सब इस वीडियो में है।
वह गिड़गिड़ा रही है बारी-बारी से छह लड़के उसके साथ दुराचार कर रहे हैं। पुलिस को युवती के लापता होने की सूचना अगले ही दिन दे दी गई थी लेकिन गुमशुदगी दस दिन बाद दर्ज की गई। उसके बाद पुलिस आश्वासन देती रही कि लोकेशन पता कर रहे हैं लेकिन कुछ नहीं हुआ।