![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/Untitled-26-copy-7.png)
नई दिल्ली : लॉ एंड आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद और व्हाट्सऐप सीईओ क्रिस डैनियल और ने दिल्ली में मुलाकात की है। संभावना जताई जा रही है कि फेक न्यूज को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया जा सकता है। भारत में फेक न्यूज और अफवाहों के कारण सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भारत सरकार ने व्हाट्सएप को चेतावनी दी थी, जिसके बाद व्हाट्सएप ने अहम बदलाव किया था। साथ ही एक गाइडलाइन जारी किया। ऐसे में ये बैठक काफी अहम हो सकती है। गौरतलब है कि व्हाट्सएप और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फेक मेसेज के कारण मॉब लिंचिंग की कुछ घटनाएं घटी थी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इन्हें रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की थी।