अपराधटॉप न्यूज़फीचर्ड

व्हाट्सऐप पर शुरू हुए विवाद ने ली युवक की जान

murderठाणे: लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग सेवा व्हाट्सऐप में छात्रों के दो समूहों के बीच चल रहे पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जिससे 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने आज यहां बताया कि यह घटना जिले के पडघा में हुई। इंस्पेक्टर जे एम भोसले ने बताया ह्यव्हाट्स ऐप पर पुरानी रंजिश के चलते दो समूहों में उकसावे वाले संदेशों का आदान प्रदान हुआ। एक गुट के नेता ने दूसरे गुट के नेता को कल अपने सामने आने की चुनौती दी। उन्होंने बताया कि जैसे ही एक गुट के सदस्य अपनी अपनी मोटरसाइकिलों से भिवंडी के सावत गांव पहुंचे, उनके प्रतिद्वन्द्वियो ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया। दोनों गुटों के सदस्यों ने एक दूसरे को अपनी अपनी बाइकों से कुचलने की कोशिश की।

भोसले के अनुसार, ह्यह्यहमले में विनय विश्वकर्मा नामक व्यक्ति युवक रूप से घायल हो गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button