शख्स, ताबूत में सोता है और पीता है खून
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/vanpire-blood-25-years_14_08_2016.jpg)
लंदन। एक 25 साल का डार्कनेस व्लाड टेप्स खुद को वैंपायर मानता है। वह ताबूत में सोता है, और गाय व सुअर का खून पीता है। कभी-कभार इंसानी खून भी पी लेता है। वह चाहता है कि लोग उसके साथ इंसानों सा सुकून करें।
वैंपायरों के बारे में माना जाता है कि वे मृत आत्माएं हैं, जो जिंदा इंसानों के शरीर में रहती हैं। टेप्स ने अपना नाम बदलकल डीड पूल कर लिया है। व्लाड टेप्स पिछले 13 सालों से वैंपायरों की जिंदगी जी रहा है और ताबूत में ही सोता है।
उसने बताया कि फिल्मी कहानियों और किताबों में बताया जाता है कि लहसुन और सूर्य की रोशनी से वैंपायर डरते हैं। मगर, उसे इन दानों से ही कोई असर नहीं होता है।
टेप्स कहते हैं कि उसके ऊपर एक लड़की के भूत का साया है, जिसकी 20 साल की उम्र में साल 2007 में हत्या कर दी गई थी। टेप्स ने कहा कि हाल ही में हुई एक बदतमीजी की घटना से पहले मुझे कोई परेशानी नहीं हुई थी।
मैं एक पब में गया था, वहां मेरे अपीरियंस को लेकर मेरे साथ गाली-गलौच किया गया। उन्होंने कहा कि लोग मेरी लाइफस्टाइल के बारे में सवाल करते है। आखिर मुझे मेरी जिंदगी क्यों नहीं जीने दी जा रही। मुझे भी बाकी लोगों की तरह सम्मान पाने का पूरा हक है।