फीचर्डराष्ट्रीय

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा छापे की टाइमिंग ठीक नहीं

shatrughanनई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर जहां दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच एक बार फिर जंग छिड़ गई है, वहीं अब बीजेपी के अंदर ही सवाल उठने शुरू हो गए है। बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने छापेमारी के वक्त पर सवाल उठाए हैं। सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा है कि “मैं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम के खिलाफ इस्तेमाल की गई गलत भाषा को सही नहीं ठहरा रहा, लेकिन राजनीति में समय का बड़ा खेल होता है और ये समय रेड के लिए सही नहीं था। मैं इस बात से हैरान हूं कि संसद सत्र के दौरान किसने छापेमारी का सुझाव दिया। जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल न सिर्फ काफी लोकप्रिय हैं बल्कि जनता के चहेते भी हैं। मैं चाहूंगा कि वह लोग सही कदम उठाए जिनकी वजह से हमारी पार्टी और हमारे लोगों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।” गौरतलब है कि केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर छापमारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि सीबीआई ने उनके दफ्तर पर छापा मारा और फाइलें खंगाली। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि “जब मोदी मुझसे राजनीतिक तौर पर नहीं निपट पाए तो उन्होंने इस कायरता का सहारा लिया।” केजरीवाल का दफ्तर सचिवालय में तीसरी मंजिल पर है। जिसे छापे के दौरान सीबीआई ने सील कर दिया था।

Related Articles

Back to top button