पटना: बिहार के राजनीतिक गलियारे में एक बड़ा फेर-बदल होने के संकेत मिले हैं। पटना साहिब के भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी छोड़ सकते हैं। इस बात की आशंका इससे लगाई जा रही है क्योंकि शत्रुघ्न ने शनिवार शाम को एक टी.वी. चैनल के साथ बातचीत में पहले तो नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की, फिर देर रात चोरी-छुपे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अकेले में मुलाकात की। शत्रुघ्न सिन्हा ने मुजफ्फरपुर रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से नीतीश कुमार पर किए गए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि अभी बिहार में चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है, ऐसे समय में प्रधानमंत्री को आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रधानमंत्री को नीतीश की बुराई नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. इसलिए वह नहीं चाहते हैं कि बिहार में विकास की रफ्तार रुके।