![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/02/SUKHPURA_NCC_1.jpg)
स्कूली बच्चे ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बागेश्र में शिक्षकों के साथ बच्चों ने रैली निकाली।
बागेश्वर: शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली जा रही है। स्कूली बच्चे ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बागेश्वर जनपद स्थित स्वीप के नोडल अधिकारी आकाश सारस्वत के निर्देश पर इंटर कालेज शामा में पूरन चंद्र भट्ट के नेतृत्व में गोष्ठी आयोजित की। प्रधानाचार्य मनोज पांडे ने मतदान का महत्व बताया। इस अवसर पर जेपी आगरी, गिरीश धौनी ने भी जानकारी दी।
इसके बाद शामा में रैली निकाली। इसके अलावा इंटर कालेज सनेती, हाईस्कूल चौंरा, राइंका स्यांकोट, इंटर कालेज कमेड़ी देवी, विजयपुर, स्यालडोबा में भी जागरूकता रैली निकाली। स्वीप टीम ने विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया।
राइंका मैगड़ीस्टेट में मानव श्रंखला बनाकर मतदान की अपील की। स्वीप की टीम ने राइंका मैगड़ीस्टेट, सिरकोट, छत्यानी, वज्यूला, राउमावि गलई, कोटफुलवारी आदि विद्यालयों में बच्चों को मतदान का महत्व बताया।