शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाली ग्राम पंचायत को मिलेगा इनाम: अनुप्रिया पटेल
नई दिल्ली: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र मिर्ज़ापुर के लोगों की सुरक्षा के लिए एक ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि ‘शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य पूरा कीजिए और ग्राम पंचायत के विकास के लिए 10 लाख का इनाम पाइए.’ कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के मकसद से यह ऐलान किया गया है.
अनुप्रिया पटेल ने घोषणा की है कि मिर्ज़ापुर जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्रों (नगर, मझवां, छानबे, चुनार, मड़िहान) की ग्राम पंचायतों में जो भी ग्राम पंचायत सबसे पहले कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करेगी, उस ग्राम पंचायत में सांसद क्षेत्रीय विकास निधि से 10 लाख रुपये का विकास कार्य कराया जाएगा. इस घोषणा के तहत जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों (प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत) में विकास कार्य कराया जायेगा.अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अभियान चलाकर वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सभी को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए समय-समय पर संदेश भी जारी किये जा रहे हैं. इस बाबत मिर्ज़ापुर जनपद के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है, ताकि जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से इसकी सूचना जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में दे दी जाए.