
हिन्दू मान्यता के अनुसार सप्ताह का का हर दिन खास होता है। सोमवार से लेकर रविवार का दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा करने के लिए विशेष होता है। सभी दिनों में शनिवार का दिन बहुत खास होता है। इस दिन किए गए उपाय का असर ज्यादा रहता है। ऐसे में अगर आपकी परेशानियां पीछा नहीं छोड़ रही है तो शनिवार को कुछ उपाय जरूर करना चाहिए।

शनिवार का दिन हनुमानजी और शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए अच्छा माना जाता है। इस दिन जो व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसके भाग्य में राजयोग का सुख रहता है। इसलिए शनिवार की शाम को कम से कम 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
अगर आपके मन में कोई इच्छा पूरी करने का ख्याल चल रहा है तो शनिवार की शाम को एक रोटी किसी काले कुत्ते या फिर काली गाय को खिला दें। ऐसा करने से आपकी सारी इच्छाएं पूरी होने लगती है।
शास्त्रों में चीटियों और मछलियों को आटा खिलाने को पुण्य काम माना जाता है। जो व्यक्ति शनिवार की शाम को चीटियों और मछलियों को आटा खिलाता है उसका भाग्य हमेशा उसका साथ देने लगता है।