अद्धयात्म
शनि शांति के लिए कीजिए ये 5 अचूक उपाय

जन्मपत्रिका या गोचर के शनि के अशुभ प्रभाव को समाप्त कर उनको शुभ प्रभाव में बदलने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय मौजूद हैं। इनसे आपको किसी भी तरह की हानि नहीं होती है।
लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह उपाय शुक्ल पक्ष के शनिवार से ही आरंभ करें।
– यदि जन्मकुंडली में शनि, चतुर्थ स्थान पर हो तो रात में दूध न पीएं।
– शनिवार को हनुमानजी, शनिदेव और भैरों बाबा की पूजा जरूर करें।
– वर्ष में दो बार पीपल की जड़ में सूखे खोपरे में बूरा व पंचमेवा भर कर दबाएं।
– यदि जन्मकुंडली में शनि सातवें घर में हो और जातक मद्यपान करता हो तो तुरंत मद्यपान छोड़ देना चाहिए।
– यदि आर्थिक कष्ट हो तो भैरव मंदिर में मदिरा अर्पित करें।