अजब-गजबपर्यटनफीचर्ड

शब्द जिनके लिए कम पड़ जाएं, ऐसी हैं नॉर्थ-ईस्ट की ये 20 जगहें…

अगर खूबसूरत पहाड़ और हरियाली आपको बहुत पसंद है तो आपको नॉर्थ ईस्ट की वादियां की सादगी जरूर अपनी ओर खींच लेगी. यहां के हर कोने में प्रकृति ने अपनी कलाकारी को बहुत ही आकर्षक ढंग से पेश किया हुआ है. सि‍क्क‍िम से लेकर मिजोरम तक हर जगह का अपना अलग आकर्षण है…1. जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेशअरुणाचल प्रदेश के जीरो वैली को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में शुमार किया गया है. इस राज्य में यूं तो पर्यटकों के लिए कई शानदार स्थान हैं, लेकिन जीरो वैली काफी प्रसिद्ध है. इस स्थान पर जाने के लिए इनर लाइन परमिट लेने की जरूरत होती है. इसका मतलब यह हुआ कि यहां बिना सरकार की अनुमति के कोई जा नहीं सकता.

2. यूकसोम, सिक्किम सिक्किम में आप रोमांच की तलाश में आ रहे हैं तो यह पश्चिम सिक्किम सबसे उपयुक्त है. हिमालय के लिए सभी ट्रैक इसी जिले से निकलते हैं. 17 सौ मीटर की ऊंचाई पर स्थित यूकसोम सिक्किम के राजघराने की पहली राजधानी थी और यहीं प्रथम चौग्याल (राजा) का राज तिलक हुआ था. पश्चिम सिक्किम पुराने और पवित्र बौद्ध गुम्बाओं के लिए भी मशहूर है.

3. उनाकोटि, त्रिपुराउनाकोटि बांग्लादेश की सीमा से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है और यहां पहुंचने के लिए कोलकाता से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला जाना होता है. यहां कई भगवानों की मूर्तियां आपको दिखेंगी जिनको शिल्पकला का अद्भुत नमूना माना जाता है.

4. तवांग, अरुणाचल प्रदेशतवांग मठ का निर्माण मेराक लामा लोड्रे ग्यात्सो ने 1680-81 ई. में कराया था. तवांग मठ एक पहाड़ी पर बना हुआ है. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 10,000 फीट है. यहां पर कई छोटी नदियां भी बहती हैं. यहां से पूरी त्वांग-चू घाटी के खूबसूरत दृश्य देखे जा सकते हैं.

5. शि‍लांग, मेघालय मेघालय का शिलांग छु‍टि्टयां बिताने के लिए बहुत अच्छी जगह है. गाड़ी से जाने योग्‍य पर्वतीय स्‍थानों में से एक माना जाने वाला शिलांग ऐसा पर्यटन स्‍थल जहां ज्यादा पैदल नहीं चलना होता. शिलांग की उपयुक्‍त सुविधाएं, मनोरम दृश्‍य, खुशहाल लोग, बादल और लंबे पाइन के पेड़, पर्वत, घाटियां, और एक शानदार गोल्‍फ कोर्स, इसे एक अच्‍छा पर्यटन स्थल बनाते हैं. 

6. रवांगला, सिक्किम सिक्किम का छोटा सा टाउन रवांगला आपको शहर की भागदौड़ से जरूर राहत देगा. आपको यहां से कंचनजंघा की चोटी देखने का मौका भी मिल जाएगा.

7. फांगपुई, मिजोरमफांगपुई आइजल से करीब सवा दो सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित फांगपुई जाना रोमांचक लगता है. यह म्यांमार की सीमा से सटा है. इसकी चोटी राज्य की सबसे ऊंची चोटी है जो आर्किड और कांटेदार पौधे के लिए विख्यात है. इसे नीले पहाड़ों के नाम से भी जाना जाता है.

 8. फुटसेरो, नागालैंड यह नागालैंड में सबसे ऊंचाई पर स्थित है और यही इसकी सबसे बड़ी खास‍ियत है. यहां आपको बहुत ज्यादा लोग तो नहीं मिलेंगे लेकिन शांति और नजारे आपका मन मोह लेंगे.

9. पेलिंग पेलिंग तेजी से लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनता जा रहा है. 6,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित इसी जगह से दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी माउंट कंचनजंघा को सबसे करीब से देखा जा सकता है. यह स्थान तो खूबसूरत है ही, पेलिंग के अन्य आकर्षण हैं सांगा चोइलिंग मोनास्ट्री, पेमायंगत्से मोनास्ट्री और खेचियोपालरी लेक.

10. मोइरांग, मणिपुर मोइरांग मेघालय के बिश्नुपुर में स्थि‍त है. यह शहर ताजे पानी के झील, लोकत्क झील और किबल लांजाओ नेशनल पार्क के लिए प्रसिद्ध है. यहां आपको अभी भी द्वितीय विश्व युद्ध के अवशेष देखने को मिल जाएंगे.
11. माजुली, असम असम के जोरहाट जिले में दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है माजुली सदियों से सांस्कृतिक केंद्र रहा है लेकिन अब यह अपना वजूद खोता जा रहा है. अगर आप ऐसी जगहों को देखने के शौकीन हैं तो मानसून में इसकी खूबसूरती को देखने जा सकते हैं.

12. लाचुंग,  सिक्किम उत्तर सिक्किम में साढ़े आठ हजार फुट से भी ज्यादा ऊंचाई पर लाचुंग चू नदी के किनारे बसा यह गांव बर्फीली चोटियों, शानदार झरनों, नदियों और सेब के बगीचों की वजह से सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

 13. क्योंगनोस्ला, सिक्किमक्योंगनोस्ला  त्सोन्ग्मो झील और बर्फीले पहाड़ों के पास पूर्वी सिक्किम में बसा है. यह जगह विभिन्न प्रजातियों के वनस्पतियों और लुप्तप्राय हो चुके ग्राउंड ऑर्किड्स, रोडोडेनड्रन्स और स्यपरीपेड्यिम तिबेतिकम जैसे वनस्पतियों से भरा पूरा है.

14. जामपुई हिल, त्रिपुराजामपुई हिल को नित्य रहने वाले बसंत का स्थान कहा जाता है.  सुंदर प्राकृतिक दृश्य, सुहानी जलवायु, बाग, सूर्योदय व सूर्यास्त यहां के आकर्षण हैं.

 15. गंगटोक सिक्किम की राजधानी मोहक और सुरम्य शहर है. पहाड़ियों की ढाल पर दोनों ओर आकर्षक भवन दिखाई देते हैं. शहर में पारंपरिक रीति-रिवाजों और आधुनिक जीवनशैली का अनूठा संगम देखने को मिलता है.
16. Dzukou वैली, नागालैंडनागालैंड और मणि‍पुर के बॉर्डर पर स्थि‍त है और यहां की हरियाली, खूबसूरत वादियां, मनमोहक सूर्योदय और सूर्यास्त आपकी यात्रा को यादगार बना देता है.
17. डॉकी,  मेघालयडॉकी जैंतिया के पहाड़ों मे बसा एक छोटा सा नगर है जो डॉकी-टॅमबिल, भारत बांग्लादेश की सड़क सीमा के पास बसा है. डॉकी पुल ब्रिटिशर्स द्वारा उम्न्गोत नदी पर बनाया गया था. इस नदी में हर साल के मार्च महीने में वार्षिक नौका दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाती है.
18. चेरापूंजी, मेघालय यह स्थान दुनियाभर में सर्वाधिक बारिश के लिए जाना जाता है. इसके नजदीक ही नोहकालीकाई झरना है, जिसे पर्यटक जरूर देखने जाते हैं. यहां कई गुफा भी हैं, जिनमें से कुछ कई किलोमीटर लम्बी हैं. चेरापूंजी बांगलादेश सीमा से काफी करीब है, इसलिए यहां से बांगलादेश को भी देखा जा सकता है.
19. चमपाई, मिजोरमयह मिजोरम का छोटा सा गांव है जहां फूलों की खेती की जाती है. अगर यहां जा रहे हैं तो लोकल खाने का स्वाद चखना न भूलें.

20. बोमडिला, अरुणाचल प्रदेशसमुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक छोटा सा शहर बोमडिला अरुणाचल प्रदेश के सबसे अधिक मनोरम स्थानों में से एक है. प्राकृतिक सुंदरता के अलावा बोमडिला बौद्ध मठों के लिए भी जाना जाता है. बहुत सारे ट्रेकिंग ट्रेल्स होने के कारण यह शहर रोमांचकारियों को आकर्षित करता हैं.

 

 

 

Related Articles

Back to top button