मनोरंजन

शमिता शेट्टी ने बताई अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री की वजह


इन दिनों रिऐलिटी शो खतरों के खिलाड़ी काफी लोकप्रिय हो रहा है। हर रोज नए-नए स्टंट्स के साथ कंटेस्टेंट्स ने फैन्स के दिलों में जगह बना ली है। ऐसे में बीच शो में शमिता शेट्टी की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। शमिता 25 जनवरी से शो में दिखाई दे रही हैं। शमिता की एंट्री से जहां कई फैन्स एक्साइटेड हैं वहीं कई लोगों को शिकायत है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ नाइंसाफी है। अब शमिता ने ट्विटर पर अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री की वजह बताई है। कलर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चैट विद शमिता शुरू किया था जिसमें फैन्स शमिता से सवाल पूछ सकते थे और शमिता को उनका जवाब देना था। यहां एक फैन ने शमिता से पूछा कि वह उन्होंने शो के लिए किस तरह से तैयारी की है। इसपर शमिता ने बताया कि वह डेंगू की चपेट में आ गई थीं, इसलिए ज्यादा तैयारी नहीं कर पाई हैं। 

इससे पहले एक इंटरव्यू में भी शमिता बता चुकी हैं कि वह शुरूआत से ही शो का हिस्सा होने वाली थीं लेकिन आखिरी समय पर उन्हें डेंगू हो गया जिसकी वजह से वह अर्जेंटीना नहीं जा पाईं। अब शो में शमिता की एंट्री से कॉम्पटिशन और भी तगड़ा हो गया है। कलर्स ने ट्विटर पर यह भी खुलासा किया की शमिता को कॉकरोच से डर लगता है। ऐसे में वह इस डर से किस तरह जीत पाएंगी, यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Back to top button