टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय
शरद पवार का विवादित बयान- दिल्ली इसलिए जली क्योंकि BJP चुनाव हार गई

मुंबई: एनसीपी चीफ शरद पवार ने दिल्ली में हिंसा के लिए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सांप्रदायिक उन्माद को भड़काने का काम किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने इसलिए सांप्रदायिक उन्माद भड़काने का काम किया क्योंकि वह दिल्ली में चुनाव हार गई थी.
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय राजधानी पिछले कई दिनों से जल रही थी. केंद्र की सत्ताधारी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत नहीं सकी थी और उसने सांप्रदायिकता फैलाकर समाज को विभाजित करने का काम किया.’ एनसीपी चीफ शरद पवार ने रविवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में ये बात कही.