ज्ञान भंडार
शरमन की फिल्म के बोल्डसीन देख जो बोली उनकी बेटी, उसकी नहीं थी किसी को उम्मीद

हेट स्टोरी 3 में शरमन जोशी के जबर्दस्त बोल्ड सीन हैं। लेकिन जब उनकी बेटी ने इन सीन को लेकर सवाल किया तो शरमन पानी-पानी हो गए। शरमन जोशी ने अब तक फिल्मों में ऐसे रोल नहीं किए हैं, जिसमें वो बहुत बोल्ड किरदार में दिखे हों।
लेकिन उनकी आने वाली फिल्म हेट स्टोरी 3 की उत्तेजक दृश्यों को लेकर हर तरफ चर्चा है। फिल्म का ट्रेलर उनके घर में भी देखा गया है। शरमन की 10 साल की बेटी खयाना ने जब पापा की फिल्म का ट्रेलर देखा तो वो गुस्सा होकर शाम को पापा के घर आने का इंतजार करने लगी। खयाना के शरमन से घर आते ही सवाल किया कि पापा आप इतने गंदे सीन फिल्म में क्यों कर रहे हैं।