शराब कारोबारी समूह के 40 ठिकानों पर आयकर छापे

नई दिल्ली : दिल्ली के नोएडा में बड़ी कर चोरी के संदेह में आयकर विभाग ने शराब कारोबार से जुड़े एक समूह के मध्यप्रदेश समेत छह राज्यों में फैले करीब 40 ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे गए है। आयकर विभाग के आला अधिकारी कि माने तो महकमे के जांच दस्ते ने शराब कारोबार से जुड़े इंदौर स्थित समूह के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और झारखंड स्थित ठिकानों पर छापे मारे। ये ठिकाने जिन शहरों में हैं, उनमें इंदौर, भिलाई, कोलकाता, हावड़ा, नई दिल्ली, नोएडा और जमशेदपुर शामिल हैं।आयकर विभाग के करीब 250 अधिकारियों के दल ने लगभग 150 पुलिसकर्मियों की मदद से छापामारी अभियान को अंजाम दिया। अधिकारी ने विशिष्ट जानकारी दिए बगैर बताया कि आयकर विभाग के छापों के दौरान कारोबारी समूह और उसकी सहयोगी इकाइयों के ठिकानों से बड़ी संख्या में दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की गई है। जांच के बाद ही कर चोरी का वास्तविक आंकड़ा स्पष्ट हो सकेगा।