शराब की बोतलें लेकर सड़क पर भाजयुमो: बिलासपुर में विधायक और कोरबा में मंत्री के बंगले पर पहुंचे; बोले- गंगाजल की कसम थी खाई, घर-घर सरकार ने दारू भिजवाई
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार की वादा खिलाफी को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस की सरकार जन घोषणा पत्र के अनुसार, शराबबंदी कर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे।
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के शुक्रवार को ढाई साल पूरे हो रहे हैं। इसके साथ ही विपक्ष के हमले भी तेज हो गए हैं। बिलासपुर और कोरबा में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) से जुड़े कार्यकर्ता शराब की बोतलें लेकर सड़क पर उतर आए और सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान बिलासपुर में जहां विधायक शैलेष पांडेय के बंगले पर पहुंचे वहीं दूसरी ओर कोरबा में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के घर के पास प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने सरकार बनने के बाद गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने की बात याद दिलाई। साथ ही कहा कि इसके बाद भी सरकार ने घर-घर दारू भिजवाई।
बिलासपुर में शराब बंदी की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विधायक शैलेष पांडेय के बंगले के बाहर एकत्र हो गए। हाथों में नारे लिखी तख्तियां और शराब की बोतलें लेकर पहुंचे कार्यकर्ता बंगले के गेट पर ही बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने सरकार बनने के बाद गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने की बात याद दिलाई। साथ ही कहा कि इसके बाद भी सरकार ने घर-घर दारू भिजवाई। हालांकि बंगले में विधायक के नहीं होने पर उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर लौट गए।
कोरबा में भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शराब की बोतलें ले-ले कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कोरबा : आपने कहा था, इसलिए जनता तो सवाल पूछेगी ही
कोरबा में भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शराब की बोतलें लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ता मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास के पास अग्रसेन चौक पर जुट गए और प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में शराब बंदी लागू करने की मांग की। भाजपाइयों का आरोप है कि सरकार ने वैक्सीन रोक कर दारू पिलाई। इसके कारण सरकार की नाक कट गई है। सरकार ने जो वादा किया था, लेकिन उसे पूरा ही नहीं कर रही। खासकर महिलाएं, किसान और बुजुर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
शराब बंदी लागू कर, युवाओं को दें बेरोजगारी भत्ता
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार की वादा खिलाफी को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस की सरकार जन घोषणा पत्र के अनुसार, शराबबंदी कर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे। कांग्रेस ने विशेष रूप से महिलाओं से वादा किया था कि सत्ता में आने पर शराबबंदी लागू होगी। इसको लेकर गंगाजल की कसम भी खाई। गंगाजल की लाज रखने के लिए सरकार अपने वादे पूरे करे। हर घर रोजगार और बेरोजगार 10 लाख युवाओं को 2500 रुपए देने का वादा किया था। उसे भी पूरा किया जाए।