राष्ट्रीय

शराब की बोतल लाने से मना किया तो दोस्त ने ले ली जान

Untitled-61सोनीपत. हरियाणा सोनीपत के बुसाना गांव में दोस्ती को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां पर शराब की बोतल लाने से इंकार करने पर एस शख्स ने अपने दोस्त की जान ले ली. मंगलवार सुबह 60 साल के किसान राजसिंह का शव खेतों पडा हुआ मिला था. किसान राजसिंह के चेहरे और गले पर चोट के निशान थे. किसी ने किसान की हत्या कर शव को खेतों छोडकर फरार हो गया था.

पुलिस ने इस मामले किसान के दोस्त को ही गिरफ्तार किया है. जिसने शराब की बोतल लाने से मना करने पर अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया है.

दरअसल, बुसाना गांव के रहने वाले किसान राजसिंह की दोस्ती कैराना गांव निवासी रोहतास के साथ थी दोनों काफी लम्बे समय से दोस्त थे. सोमवार रात रोहतास बुसाना गांव में राजसिंह से मिलने आया था जिसके बाद दोनों खेतों की ओर गये जहां पर रोहतास ने शराब पिलाने की बात कही लेकिन राजसिंह ने शराब की बोतल लाने से मना कर दिया. रोहतास को इस बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने अपने दोस्त की चोट मारकर हत्या कर दी और शव को खेतों में छोडकर फरार हो गया.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक के दोस्त रोहतास को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि शख्स ने अपने दोस्त की हत्या गला दबाकर और चोट मारकर की थी. जब पुलिस ने हत्या का कारण जाना तो उन्हे पता चला कि शराब की बोतल लाने से मना करने पर गुस्साए रोहतास ने अपने बरसो पुराने दोस्त राजसिंह की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

भले ही पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन हत्या के इस मामले ने एक बार फिर दोस्ती के रिश्ते को शर्मशार कर दिया है. साथ ही इस बात को भी साबित कर दिया है कि नशे की लत इंसान पर इतनी हावी हो जाती है कि वह अपनी जरुरत पूरी करने के लिए किसी भी बडी वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं हटता.

 

Related Articles

Back to top button