उत्तराखंड

शराब के ठेकों पर महिलाओं ने की जमकर की तोड़फोड़

चमोली। उत्तराखंड में हाईवे से शराब के ठेकों को हटाने के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला किया था। उसके बाद से ही महिलाये ठेकों को हटाए जाने के लिए आंदोलन कर रहीं थी। लेकिन अब उन्होंने ठेके को आबादी के करीब शिफ्ट करने का विरोध करते हुए उनका आंदोलन उग्र हो गया है।

शराब के ठेकों पर महिलाओं ने की जमकर की तोड़फोड़

शराब के ठेकों पर पेटियों को किया आग के हवाले

चमोली से लेकर गढ़वाल तक विरोध प्रदर्शनों में अचानक चमोली और चंबा में भीड़ अनियंत्रित हो गई। जैसे ही महिलाओं को पता चला कि चमोली जनपद के मुख्यालय गोपेश्वर में बस अड्डे के पास ठेके की दूकान शिफ्ट हुई है वे सैकड़ों की संख्या में वहां पहुंच गयी और पहुंचते ही वहां तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। कुछ देर में शराब की पेटियों को आग के हवाले कर दिया।

घटना स्थल पर मौजूद उपजिलाधिकारी ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी उसी दौरान दूकान का स्टाफ जान बचाकर वहां से भाग निकले।

चमोली की पुलिस अधीक्षक प्रीती प्रियदर्शनी ने कहा कि महिलाओं की संख्या ज्यादा थी और फोर्स कम। घटना की रिर्काडिंग की गई है। यदि शिकायत आई तो कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा टिहरी जिले के चंबा में भी आक्रोशित लोगों ने शराब की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की।

 

Related Articles

Back to top button