रायगढ़ (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शराब के नशे में आदिवासी मजदूर ने अपने सात माह के बच्चे को चूल्हे में फेंक दिया। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है। रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल भगत ने आज यहां बताया कि जिले के धर्मजयगढ़ के निकट बायसी गांव में मजदूर एशिया राम राठिया :45 वर्ष: ने शराब के नशे में अपने सात माह के बच्चे रज्जू को चूल्हे में फेंक दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई। भगत ने बताया कि बुधवार देर रात एशिया राम और उसकी दूसरी पत्नी रास कुंवर शराब के नशे में किसी बात को लेकर छगड़ रहे थे। इसी बीच रज्जू रोने लगा और काफी देर तक चुप नहीं हुआ तब एशिया राम ने बच्चे रज्जू को जलते हुए चूल्हे में फेंक दिया। इस घटना से बच्चा बुरी तरह से छुलस गया और देर रात उसकी मौत हो गर्ई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में ग्राम कोटवार शशि दास की रिपोर्ट पर धर्मजयगढ़ पुलिस ने एशिया राम को गिरफ्तार कर लिया। भगत ने बताया कि पूछताछ के दौरान एशिया राम ने पुलिस को कहा कि बच्चा उसके हाथ से छूट गया लेकिन एशिया राम की पत्नी रामकुंवर का कहना है कि एशिया राम ने बच्चे को आग में फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि एशिया राम की पहली पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में एशिया राम को तीन साल की जेल भी हुई थी। दो वर्ष पहले ही रामकुंवर से उसकी दूसरी शादी हुई थी।