वाराणसी के टकटकपुर इलाके में बुधवार देर शाम को एक युवती ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। इंदौर और देहरादून की घटनाओं को युवती ने फिर से मानों जीवित कर दिया हो। दो घंटे से भी ज्यादा समय तक युवती ने आने-जाने वाले राहगीरों की गाडिय़ों को रोककर परेशान करती रही। नशे में युवती आई लव यू जानू, बहुत चाहती हूँ, कहकर खूब चीख रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस को भी युवती ‘माई हीरो लव यू’ कहकर जाने को बोल रही थी।
Back to top button