उत्तराखंड

शराब पीने पर मुर्गा बनाकर पीटती हैं महिलाएं

एजेन्सी/  phpThumb_generated_thumbnail (46)उत्तराखंड में चमोली जिले के सिमली गांव में महिलाओं ने शराब बंदी का ऐलान किया है। फैसला किया कि अगर शादी, मुंडन या किसी अन्य आयोजन में शराब पी या पिलाई गई तो मुर्गा बनाकर पिटाई की जाएगी। 
 
रविवार को गांव की महिलाओं ने अपने घरेलू कामकाज छोड़कर बैठक में हिस्सा लिया और गांव में शराब बंदी का ऐलान किया। महिलाओं ने कहा कि शराब ने सिमली का पूरा माहौल खराब कर दिया है। 
 
शराबखोरी के कारण बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। रोजाना लड़ाई-झगड़ा हो रहा है। ऐसे में गांव की बदनामी हो रही है, इसलिए जो व्यक्ति सार्वजनिक कार्यों में शराब पीएगा या पिलाएगा, उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगेगा और उसको मुर्गा बनाकर पीटा जाएगा।
 
पुलिस के सामने बिकती है शराब
महिलाओं का कहना था कि सिमली बाजार में अवैध रूप से शराब बेची जाती है और पुलिस चौकी कोई कार्रवाई नहीं करती। अगर बाजार में शराब बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो एसडीएम, पुलिस थाना और चौकी के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। 
 
बैठक में प्रधान सतेश्वरी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष विशेश्वरी पुंडीर, कमला देवी, नरोपित देवी, मंगसीरी देवी, उमा देवी, बीना देवी, भवानी देवी, सुशीला देवी आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button