अन्तर्राष्ट्रीय
शराब से चलती है यह घड़ी
स्विटजरलैंण्ड । स्विटजरलैंड की मशहूर घड़ी निर्माता कंपनी लुई मॉयनट ने ’व्हिस्की वॉच’ का निर्माण किया है। इस घड़ी की खासियत यह है कि यह शराब से चलती है यानी इसे यदि शराबी घड़ी कहा जाय तो गलत नही होगा। जिसे शराब से ऊर्जा मिलती है। घड़ी के ग्लास चैंबर में दुनिया की सबसे पुरानी व्हिस्की ’ ओल्ड वेटेड ग्लेनलिवेट 1862’ की एक बूंद डाली गई है। इसके गोल्ड वर्ज़न की कीमत लगभग 30 लाख है, जो भारत में एक बीएमडब्लू कार के लगभग बराबर है। इस घड़ी के स्टील वर्ज़न की कीमत लगभग 11 लाख होगी। इस व्हिस्की की एक बोतल की कीमत 5 लाख रूपये है।