अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

शरीफ से मोदी के शपथ-ग्रहण में हिस्सा लेने का आग्रह

modi-sharifइस्लामाबाद । पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भारत के नवनियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने का आग्रह किया है। मोदी सोमवार को शपथ लेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया में दी गई है। डॉन आनलाइन के मुताबिक सरकार की ओर हालांकि अभी तक फैसला नहीं किया गया है कि शरीफ को नई दिल्ली जाना चाहिए या नहीं। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा ‘‘विदेश मंत्रालय ने सिफारिश कर दी है और इसपर इसके पक्ष में फैसला आना चाहिए।’’ नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता खुर्शीद अहमद शाह ने भी दोनों देशों की जनता के वृहत्तर हितों को ध्यान में रखते हुए शरीफ से भारत का न्योता स्वीकार करने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता तसनीम असलम ने गुरुवार को कहा कि भारत में चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान के प्रति कड़वाहट का प्रदर्शन हुआ अब नई दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद भारत उसपर मरहम लगाएगा। असलम ने कहा ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि जब नई सरकार सत्ता पर काबिज होगी तब चुनावी रैलियों के दौरान जिस तरह का माहौल बना वह पीछे रह जाएगा और हम सामान्य रूप से कामकाज कर सकेंगे।’’ मोदी ने शपथ ग्रहण में सार्क नेताओं को हिस्सा लेने का न्योता भेजा है।

Related Articles

Back to top button