अजब-गजब

शरीर का नाश करने वाली ये चीजें विदेशों में हैं बैन, और भारत की गली-गली में होता है इनका व्यापार

भारत देश को आजाद हुए 70 वर्ष से भी ज्यादा हो गए हैं, लेकिन आज भी लोगों की मानसिकता में परिवर्तन नहीं देखा गया है. आज भी कई व्यक्ति अपने फायदे के लिए दूसरे लोगों का नुकसान करने के लिए तत्पर तैयार रहते हैं. विदेशों में जिन चीजों के इस्तेमाल पर प्रतिरोध लगा हुआ है, वह चीजें भारत देश में धड़ल्ले से बिक रही है.

दर्द निवारक कुछ गोलियां :-

विदेशों में दर्द निवारक गोलियां बंद कर दी गई है, क्योंकि इन गोलियो की वजह से भविष्य में मनुष्य को कई भयंकर बीमारियां होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इस त्राह की दर्द निवारक गोलियां किडनी के अलाव अन्य कई प्रकार की बीमारियों का मुख्य कारण बनता है.

अनपाश्चराइज्ड दूध :-

अनपाश्चराइज्ड दूध कई प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया होते है, जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक होते हैं, जिस वजह से विदेशों में अनपाश्चराइज्ड मिल्क पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया गया है, लेकिन भारत देश की हर गली मे यह मिल्क आसानी से मिल जाता है.

रेड बुल :-

एनर्जी ड्रिंक रेड बुल मार्केट में धड़ल्ले से बिकती है, एनर्जी ड्रिंक के नाम से हर कोई इसे शोक से पिता है, लेकिन यह ड्रिंक हमारी सेहत के लिए हानिकारक है, इसे पीने से शरीर में कुछ समय के लिए एनर्जी तो बनी रहती है, लेकिन भविष्य में डिप्रेशन , के अलावा हाइपरटेंशन तथा हृदय संबंधी बीमारियों का मुख्य कारण बनता है.

साबुन :-

भारत में सबका पसन्दीदा लाइफबॉय साबुन के विज्ञापन मे तंदुरुस्ती का दावा किया जाता है, वह सब एक सफ़ेद झूठ है, क्यो की इस साबुन को विदेशों में बैन कर दिया गया है, तंदुरुस्ती के बजाय इसे त्वचा संबंधी कई बीमारियां होती है, विदेशो मे इसका इस्तेमाल जानवरों को नहलाने में किया जाता है.

Related Articles

Back to top button