शरीर का ये अंग जन्म से लेकर मरने तक हमेशा रहता एक जैसा
कभी-कभी दिल में कुछ ऐसे सवाल रहते है जो बहुत आसान रहते है लेकिन फिर भी हम उनका जवाब नही दे पाते है और कुछ ऐसे सवाल आज कल इंटरव्यू मव भी पूछे जाते है जिनका जवाब आपको आपके पास नही होता है .
आज हम आपके लिए भी कुछ सवाल लेकर आए यह सवाल से आपका दिमाग और भी तेज हो जाएगा लेकिन आपको सवाल बढ़ने के जवाब सोचना पढ़ेगा अगर आप बिना सोचे उत्तर देख लेंगे तो यह सवाल आपके दिमाग को तेज नही कर पाएँगे आइये जानते वह सवाल.
1: एक आदमी 8 दिन बिना सोए रह सकता है.
उत्तर-जब आदमी में रात सो सकता है तो उसे दिन सोने कली क्या जरुरत.
2 : अगर एक टेबल पर, टोकरी में 5 केले हैं ,तो आप 6 लोगों में बराबर कैसे बांटोगे?
उत्तर- इस सवाल पर ध्यान देंगे तो समझ जाएंगे उन्होंने कहा एक केला टेबल और पांच केले टोकरी में है.
3: मनुष्य के शरीर के किसी एक हिस्से के बारे में बताएं जहां पसीना नहीं आता है.
उत्तर- होंठ
4: नारियल पानी को ब्लड की जगह इंसान को चढ़ा सकते है
उत्तर- किसी परेशानी में नारियल पानी को ब्लड प्लाज्मा की जगह चढ़ाया जा सकता है.
5: मच्छर ज्यादा से ज्यादा कितने दिन तक जीवित रहता हैं
उत्तर- नर मच्छर 10 दिन तक जीवित रहता हैं और मादा मच्छर 6 से 8 हफ्तों तक जीवित रहती हैं
6: कौन सा शरीर का अंग है जो जन्म से लेकर मरने तक कभी नही बढ़ता
जवाब : आँख
7 ऐसी कोइन सी चीज जो आपकी है लेकिन इस्तमाल दुसरे करते है.
उत्तर-: नाम .