ज्ञान भंडार

शरीर के इन अंगों में हो खुजली तो मिलते हैं ये शुभ-अशुभ संकेत

खुजली होना एक सामान्य प्रकिया है और यह कभी भी कहीं भी हो सकती है। जी हाँ, खुजली कभी भी किसी भी अंग में हो सकती है और यह भविष्य के कई संकेत देती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शरीर के कुछ खास अंगों पर खुजली हो, तो यह भविष्य में होने वाली किन घटनाओं के संकेत मिलते हैं। आइए जानते हैं।

* कहा जाता है दाएं हाथ में खुजली हो, तो इसका मतलब है कि पैसे मिलने वाले हैं। अगर बाएं हाथ में खुजली हो तो पैसे खर्च होते हैं।
* कहा जाता है बाएं गाल पर खुजली हो तो जिससे आप प्रेम करते हैं, वह आपके बारे में बहुत अच्छा सोच रहा है। लेकिन अगर दाहिने * गाल पर खुजली हो तो कोई आपके लिए बहुत बुरी-बुरी बातें सोच रहा है।

* कहा जाता है दाहिने कंधे पर खुजली हो तो कोई बड़ा लाभ हो सकता है।
* कहते हैं सपने में सीने पर खुजली होने का अर्थ है जल्द ही धन-धान्य और वैभव प्राप्त होगा।
* कहा जाता है अगर होंठों पर खुजली हो, तो मनपंसद का अच्छा खाना खाने को मिलता है।
* कहते हैं सिर के पिछले हिस्से पर खुजली हो तो ऑफिस या कार्यस्थल पर कोई बड़ी उपलब्धि या प्रमोशन मिलता है।

* कहते हैं अगर खुजली दाईं भौहों पर हो तो किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है।
* कहा जाता है पैरों में खुजली होने पर यात्रा के योग बनते हैं। वहीं अगर बाएं पैर में खुजली हो तो यात्रा में आर्थिक नुकसान होता है।
* कहते हैं पीठ में खुजली हो रही है, तो जल्द आप किसी परेशानी में फंस सकते हैं।
* कहा जाता है गर्दन के पिछले हिस्से पर खुजली हो तो आपकी या परिवार के किसी सदस्य की तबियत का खराब हो सकती है।

Related Articles

Back to top button