शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नहाने के पानी में मिलाये थोड़ा सा कॉस्टर आयल
ये बात तो सभी जानते है की कॉस्टर आयल हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है. पर क्या आप जानते है की आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल अपने नहाने के पानी में भी कर सकती हैं. कॉस्टर आयल के पानी से नहाने से शरीर को काफी आराम मिलता है.यह तेल हमारे शरीर के साथ ही हमारी त्वचा के लिए भी लाभदायक होता है.
1-अगर आपके शरीर में दर्द हो रहा है तो कैस्टर ऑयल के पानी से नहाने से इस दर्द से आराम पाया जा सकता है. बस आपको अपने नहाने के पानी में थोड़ा सा कॉस्टर आयल मिलाना होगा.
2-गठिया की बीमारी में कॉस्टर आयल के साथ थोड़ा पेपरमिंट एशेंशियल ऑयल नहाने के पानी में मिलाकर नहाने से आराम मिलता है.
जानिये आखिर लड़कियों के हाई हील्स पहनने के पीछे क्या है वजह?
3-अगर आपकी स्किन पर दाग धब्बे है तो आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल नहाते समय कर सकती हैं. इससे आपके त्वचा में होने वाले निशान दूर हो जाएंगे.
4-कैस्टर ऑयल के पानी से नहाने से हमारी स्किन अंदर से मॉइश्चराइज होती है. इससे हमारी त्वचा में प्राकृतिक ग्लो दिखाई देता है.
5-कैस्टर ऑयल में भरपूर मात्रा में एंटी इंफ्लामेटरी, एंटीबैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोबल और एंटी एक्ने गुण पाए जाते हैं जो कि हमारी स्किन इंफेक्शन से निजात दिलाते है.