स्वास्थ्य

शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है गुलाब

शरीर के लिए भी उपयोगी है गुलाब

गुलाब का फूल देखने में जितना सुंदर और दिलकश होता है, उतना ही उपयोगी यह हमारे शरीर के लिए भी है। वजन घटाने से लेकर दिल की बीमारी के इलाज तक में गुलाब काफी प्रभावी है। गुलाब के फूल की पंखुड़ियां और उससे बने गुलकंद में कई रोगों से लड़ने की क्षमता होती है। गुलाब के फल में और भी पौष्टिक तत्व जैसे फ्लेवोनॉइड्स, बायोफ्लवोनॉइड्स, साइट्रिक ऐसिड, फ्रक्टोज, मैलिक एसिड, टैनिन और जिंक की भरपूर मात्रा पाई जाती है। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, गुलाब के सेहत से जुड़े ढेरों फायदों के बारे में…शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है गुलाब

हृदय रोग में लाभदायक

गुलाब दिल से जुड़ी कई बीमारियों में उपयोगी होता है। अर्जुन के पेड़ की छाल को गुलाब की पंखुड़ियों के साथ उबालकर काढ़ा बना लें। यह काढ़ा दिन में आधा कप पिएं। इसको पीने से दिल से जुड़ी बीमारियां दूर भागती हैं। लेकिन अगर आपको दिल की कोई गंभीर बीमारी है तो बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई नुस्खा ना अपनाएं।

हड्डियों की मजबूती

गुलाब में प्राकृतिक रूप से विटमिन सी पाया जाता है जो हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है। जोड़ों या हड्डियों के दर्द से परेशान लोग अगर हर दिन गुलकंद खाएं तो उन्हें इस दर्द में राहत मिलेगी।

कब्ज से दिलाए राहत

गुलाब के फूल की पंखुड़ियों से बने गुलाब जल से कब्ज जैसी बीमारियों से राहत मिलती है। ये खून को साफ कर दिमाग को शांत करता है। इसके अलावा ये चिकन पॉक्स होने पर भी काफी राहत देता है।

डिहाइड्रेशन से बचाए

गर्मियों में डिहाइड्रेशन की समस्या आम बात है। ऐसे में गर्मियों में गुलकंद खाने से शरीर में ताजगी आती है और पानी की कमी भी दूर होती है। हर रोज गुलकंद खाने से शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है।

वजन घटाने में मददगार

गुलाब में लैक्सेटिव और ड्यूरेटिक प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं शरीर के मेटाबॉलिज्म को ठीक करता है और पेट के टॉक्सिन्स हटाता है। मेटाबॉलिज्म तेज होने से शरीर में कैलरी लॉस तेजी से होता है और वजन पर नियंत्रण रखने में मदद मिलती है।

मुंह के छालों में आराम

अगर मुंह में छाले हो गए हों तो दिन में दो बार गुलकंद खाइए, ये पेट में जाकर ठंडक पहुंचाता है और छालों पर मरहम का काम करता है।

Related Articles

Back to top button