नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निकट गाजियाबाद में एक मासूम बच्ची से रेप का सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, रेप की जघन्य वारदात क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के एक क्रेच में पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई। इस घटना का आरोपी क्रेच संचालिका का 65 वर्षीय ससुर है।
गाजियाबाद के एसपी अजय पाल शर्मा के मुताबिक आरोपी के खिलाफ विभिन्न जरूरी धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्को (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट) के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस क्रेच संचालिका से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस क्रेच के अंदर सुरक्षा की जांच कर रही है और जांच के बाद इस तरह की घटना में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। पुलिस अलग-अलग पहलुओं और सुरक्षा को लेकर संचालिका व वहां के कर्मचारी से पूछताछ शुरू कर दी है।