शर्लिन से तुलना को तैयार हैं सन्नी लियोन
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/07/leone-f1.jpg)
मुंबई। भारतीय-कनाडियन वयस्क फिल्म अभिनेत्री सन्नी लियोन ‘एमटीवी स्पिट्सविला’ के सातवें सत्र की मेजबानी करने जा रही हैं। सन्नी शो की पिछले साल की मेजबान शर्लिन चोपड़ा से तुलना के लिए तैयार हैं। ‘रागिनी एमएमएस 2’ अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें तुलना की फिक्र नहीं है। यहां बुधवार को नए सत्र की लांचिंग के मौके पर 33 वर्षीया सन्नी ने कहा ‘‘तुलना होना व्यवहारिक चीज है जिन्होंने छठा सत्र देखा हैं और अब सातवां सत्र देखेंगे वे जाहिरा तौर पर हमारी तुलना करेंगे। लेकिन मेरा और शर्लिन का व्यक्तित्व एकदम अलग है।’’ सन्नी ने आगे कहा ‘‘पिछले सत्र में उन्होंने शर्लिन को जाना और इस सत्र में मेरे प्र्रशंसक मुझे थोड़ा और जानेंगे। मैं हर दिन हिंदी बोलती हूंं जोकि बहुत कठिन है।’’ सन्नी दूसरे सत्र से शो के मेजबान निखिल चिनप्पा के साथ शो की मेजबानी करेंगी। डेटिंग पर आधारित रियलिटी टीवी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ का सातवां सत्र जल्दी ही प्रसारित होगा।