शशिकला के भतीजे पर चुनाव, को घूस देने के आरोप में FIR दर्ज

नई दिल्ली। एआईएडीएमके महासचिव और शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन के खिलाफ दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रॉन्च ने घूस देने के आरोप में केस दर्ज किया है। दिनाकरन पर आरके नगर उपचुनाव से पहले एआईएडीएमके पार्टी चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग को रिश्वत देने का आरोप था।
टीटीवी दिनाकरन ने सुकेच चंद्रशेखर नामक शख्स ने दिया था सुझाव
रविवार की रात दिल्ली के हयात होटल से सुकेच चंद्रशेखर नामक कथित शख्स की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता देवेंद्र पठान ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। दरअसल, दिनाकरण को सुकेश चंदर नाम के शख्स ने कहा था कि 60 करोड़ रुपये देने पर आईएडीएमके का चुनाव चिह्न शशिकला कैंप को मिल जाएगा। वे आरोपी के साथ लगातार संपर्क में थे और उन्हें जांच के दौरान पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।यह चुनाव चिह्न चुनाव आयोग ने पिछले महीने जब्त कर लिया था। दिनाकरण शशिकला कैंप से हैं। आईएडीएमके का चुनाव चिह्न पौधे की दो पत्तियां हैं। जयललिता के निधन के बाद पार्टी में दो खेमे बन गए थे। एक खेमा शशिकला के नेतृत्व में जबकि दूसरा पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में है। दोनों खेमे चुनाव चिह्न पर दावा कर रहे हैं। आरके नगर उपचुनाव से पहले आयोग ने इस निशान को जब्त कर लिया।