फीचर्डराष्ट्रीय

शशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ की

shashi tharoorनई दिल्ली : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। थरूर ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत ऊर्जा से भारत के कूटनीतिक रिश्तों में नई जान आई है और उसे पहचान भी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि संप्रग सरकार द्वारा बनाई गई विदेश नीति में मोदी ने कोई बदलाव नहीं किया है। थरूर ने कहा, मोदी ने कूटनीति में व्यक्तिगत ऊर्जा लगाई है और पिछले एक साल में उन्होंने 24 देशों की यात्रा की है। एक तरह से उन्होंने ठीक ही किया। जिस भी देश में वह गए वहां एक सकारात्मक पहचान छोड़ी और मेरा मानना है कि इसे मान्यता मिलनी चाहिए। थरूर ने कहा, उनके एक और कदम को मान्यता दी जानी चाहिए और वह यह कि उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसके लिए मैं भारत की पिछली सरकारों की आलोचना करता रहा हूं। हमने अपनी सॉफ्ट पॉवर को यूं ही ले लिया था और उसका लाभ नहीं उठाया था। इसके लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हवाला दिया।

Related Articles

Back to top button