New Delhi: अभी अभी पीएम मोदी ने वाराणसी के शहंशाहपुर पहुंच गए हैं। पीएम ने शहंशाहपुर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। बता दें कि पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने यहां स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण की भी शुरुआत की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी शहंशाहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। स्थानीय लोगों में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर काफी उत्साह है और प्रशासन की ओर से पीएम के दौरे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि पीएम मोदी पशु आरोग्य मेले का की शुरुआत करेंगे। बता दें कि शहंशाहपुर में पीएम के साथ राज्यपाल राम नायिक और सीएम योगी भी मौजूद हैं।
वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी यूपी सरकार की कर्जमाफी योजना के तहत कुछ किसानों को सर्टिफिकेट भी वितरित करेंगे। साथ ही कुछ लोगों को हाउसिंग लोन का प्रमाणपत्र भी बांटा जाएगा। पीएम यहां पशुधन केंद्र में स्वच्छता अभियान में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं वह केंद्र सरकार के सबसे बड़े कार्यक्रम स्वच्छता मिशन में हिस्सा जरूर लेते हैं।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी दौरे के पहले दिन वाराणसी से वडोदरा तक चलने वाली महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र में नवरात्र के मौके पर रामायण पर एक डाक टिकट जारी किया था। प्रधानमंत्री ने कल यहां मानस मंदिर और दुर्गा कुंड मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी की थी।
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आज अखिरी दिन है। दोपहर 12 बजे के बाद पीएम मोदी वापस दिल्ली आएंगे। आपको बता दें पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र का लगातार दौरा करते रहते हैं और वहां के लिए योजनाओं की सौगात भी देते आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सबसे प्राचीनतम शहर माने जाने वाले बनारस को आधुनिक और विकसित बनाने का वादा किया है।