शहजाद, युवराज और गेल तीनों ने 12 गेंदों में लगाए है अर्धशतक, फिर भी ये है सबसे तूफानी बल्लेबाज…
जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों क्रिकेट को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि खेल की दुनिया में कई ऐसे भी खिलाड़ी है,जिन्होंने कुछ ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम बना लिये है जिन्हें किसी खिलाड़ी के लिये तोड़ पाना काफी मुश्किल काम है। वहीं आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के संबंध में बात करने वाले है जिन्होंने 12 गेंदो में अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि इन दिनों चल रहे टी10 के मुकाबलों में कई दिग्गज खिलाडि़यों ने अपनी अहम भूमिका निभाने में कोई कसर नही छोड़ी है। आपको बता दें कि आज हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है उसने मात्र 12 गेंदों में अर्धशतक लगाने का कारनामा कर दिखाया। हालांकि युवराज सिंह व क्रिसगेल ने भी ऐसा ही रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके है। आज हम तीनों के आंकड़ो के संबंध में बात करने वाले है। जिसके अनुसार देखना है यह है कि आखिर किस खिलाड़ी का अर्द्धशतक सबसे तूफानी है?
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जिस खिलाड़ी की आज बात की जा रही है उसका नाम मोहम्मद शहजाद है।आपको बता दें कि अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 21 नवंबर 2018 को T-10 लीग में राजपूतों की ओर से खेलते हुए मात्र 12 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के की सहायता से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस पारी के दौरान शहजाद का स्ट्राइक रेट 433.33 का रहा। वहीं भारतीय टीम के विस्फोटक ऑल राउंडर बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2007 में T20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 12 गेंद में 3 चौके व 7 छक्के लगाते हुये अर्धशतक जड़ा था। इसके पश्चात वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने बिग बेस लीग में मात्र 12 गेंद में 2 चौके और 7 छक्के लगाते हुये अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।मित्रों आप लोगों के अनुसार किस खिलाड़ी का सबसे तेज शतक रहा है।अपनी महत्वपूर्ण राय कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें,साथ ही ऐसी ही पोस्ट लगातार पाने के लिए फेसबुक पेज लाइक अवश्य करें।